Monday, January 14, 2019

आरजू



इस दुनिया मे ना सही, तो किसी और दुनिया मे सही |
बस हासिल हो जाना तुम मुझे .....
हमेशा के लिये ना सही, कुछ पलों के लिये ही सही |
बस हासिल हो जाना तुम मुझे .....

Image Source: trinitykubassek from www.pexels.com


मैं तुम्हारे इंतजार में, एक उम्र गुजार दूँगां |
अगली उम्र लेकर,सदियाँ गुजार दूँगां  |
अगला जन्म लेकर,ज़िंदगी निकाल  दूंगा |
पर इंतजार करूँगां तुम्हारा......
इस दुनिया मे ना सही,तो किसी और दुनिया मे सही |
बस हासिल हो जाना तुम मुझे .....
इस दुनिया मे ना सही, तो किसी और दुनिया मे सही |





मैं अधूरा सा रहता हूँ  तेरे बिन,ना कटती हैं रातें न कटते दिन |
मेरे दिल में बसी है ,वो तस्वीर है  तुम्हारी ,
तुम से मुक़म्मल करनी है मुझे तक़दीर हमारी |
बस हासिल हो जाना तुम मुझे .....
इस दुनिया मे ना सही,तो किसी और दुनिया मे सही |


अब तो शिकायत भी नही करता मैं रब से,
वो  मेरी  शिकायतों को भी इल्ज़ाम समझता है |
तू नाज़ुक पंखुड़ी गुलाब की, मैं चुबता कांटे सा ,
पर दोनों रहेंगें साथ , ये उसने खुद ही है  रचा,
मेरी नब्ज में बहती हर एक बूँद में है तू बसा ,
बस हासिल हो जाना तुम मुझे .....
इस दुनिया मे ना सही,तो किसी और दुनिया मे सही |


Image Source: thegolfclub.info


किसी और को देखूँ,ये दिल को नही भाता.....
तेरे इस चेहरे के बिना जिया नही जाता.....
तेरे इश्क में  शहीद हो भी जाऊं तो क्या ?
तेरी  आंखों  की जन्नत  में इज्जाजत हो मुझे |
बस हासिल हो जाना तुम मुझे .....
इस दुनिया मे ना सही,तो किसी और दुनिया मे सही |








                                                                         

 




No comments:

SUBSCRIBE THROUGH MAIL

Copyright © Elliptical Focus (2018). All Rights Reserved. Powered by Blogger.