Wednesday, December 26, 2018

जूनियर की Diary से



कालेज लाईफ में एक अहम किरदार होते  हैं “ श्री श्री 108 सेनियर जी महाराज “ | हालाँकि इन प्राणियों की कई प्रजातियाँ पायीं जाती है और  इनको अभी तक कोई नहीं समझ पाया  लेकिन  इनमे से कुछ  मुख्य प्रजातियाँ इस प्रकार हैं :

1. गल्ला सीनियर
इस प्रजाति के लोग अधिकतर कालेज के गल्ले पर दिखाई देते हैं | सभी  चाय , काफी एवं धूम्रपान के सेवन हेतु यहाँ रहते हैं और साथ ही साथ अपने दुःख –दर्द को बांटते हुए देखे जाते हैं | यह जगह जूनियर के लिए पाठशाला के कम नहीं  होती  है क्यूंकि यहीं पर उसे सारे भिन्न –भिन्न प्रकार के गल्ला जीवी घेरकर “ गल्ला ज्ञान “ देते हैं | जिससे जूनियर का “ मनोविज्ञानिक “ विकास होता  हैं | यहाँ पर जुनियर की शाम की चाय का इंतजाम भी हो जाता है | गल्ला सीनियर इस बात  का विशेष ध्यान भी रखता  है |  यह सीनियर हमेशा नर ही होते हैं |


2. कैंटीन सीनियर
यह प्रजाति जूनियर्स के साथ साथ मादा प्रजाति में भी खासी लोकप्रिय होती है | इसके दो कारण हैं ; पहला : कैंटीन का बिल सेनियर ही भरता है ( सीनियर के सामने जूनियर पैसे दे .....यह कालेज के संस्कारों के खिलाफ है ),तो खाने –पीने की तो मौज है |
दूसरा : कैंटीन सेनियर कभी भी आपको अकेले कैंटीन में नहीं मिलेगें , उनके साथ 3-4 या इससे भी अधिक मादा सीनियर होती हैं जिनसे बात करके जूनियर के चेहरे की खुशी देखते बनती है | मादा सेनियर से अपनी पहचान बढ़ाने के लिए कैंटीन सेनियर हमेशा काम आता है | साथ ही साथ अपने  इयर में अपनी मित्रों के बीच ऐसा  जूनियर काफी पॉपुलर भी हो जाता है |


3. चूंचूं सीनियर
इस प्रकार की प्रजाति  लुप्त होने की कगार पर हैं और इनके संरक्षण के लिए काफी  कदम उठाये जाते हैं पर उनका कोई विशेष प्रभाव इनकी गिनती पर नहीं पड़ता | चूंचूं सेनियर के दर्शन बहुत दुर्लभ हैं | ये केवल डिपार्टमेंट या लाइब्ररी में या उसके आसपास दिखाई देते हैं | इनको पहचानना काफी सरल होता है | हाथों में बुक्स , कंधे पर बड़ा सा बसता और चहेरे पर पढाई का टेंशन देखकर आप इनको आसानी से पहचान सकते हैं | यह प्रजाति कालेज की मोह-माया से दूर सिर्फ पढाई –लिखाई –पॉइंटर –किताबे आदि  की दुनिया में ही रहती है | 

4. unidentified  सीनियर
इस तरह के सीनियर हमेशा अपनी टोली में ही चलते है | इनकी लंबी लंबी बातें और पास से गुजरी किसी लड़की को देखकर आहें भरने से इनकी पहचान आसानी से हो जाती है | यह बड़े बड़े दावे करते हैं , अपने एवं अपने अन्य मित्रों के बारे  में , जो शत-प्रतिशत  गलत ही होते हैं | पहले सेम में जूनियर पर अपना प्रभाव छोड़ने की बहुत कोशिश करते  हैं परन्तु  दूसरे सेम तक इन्हे कोई नहीं पूछता और जूनियर्स की dictionary में यह unidentified  सीनियर बन जाते हैं | 

इनके इलावा कालेज में सीनियर महाराज की कई प्रजातियां और भी पायी जाती है जिनपे अभी शोध चल रहा है |

No comments:

SUBSCRIBE THROUGH MAIL

Copyright © Elliptical Focus (2018). All Rights Reserved. Powered by Blogger.